ऎश्वर्या को लेकर एक्साइटेड है जॉन.
__________________________
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन फिल्मों में वापसी कर रही है। अपनी शानदार अभिनय से लोहा मनवा चुके अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा में नजर आएगी। इस फिल्म में जॉन गैंगस्टर अबू सलेम का रोल निभाएंगे। इस फिल्म में अपने काम करने को लेकर जॉन बेहद उत्साहित हैं और उन्हें काफी खुशी है कि वो ऎश्वर्या के साथ काम करेंगे। हालांकि इस फिल्म में जॉन का रोल J'यादा बडा नहीं है लेकिन काफी अहम है। बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन के साथ फिल्म गुजारिश के बाद ऎशवर्या पूरे 4 साल बाद बडे परदे पर वापसी कर रही है।
द्वारा: MITTHU AISH.2014.
के माध्यम से: khaskhabar
के माध्यम से: khaskhabar

No comments:
Post a Comment